संरा प्रमुख ने बोको हराम के चंगुल से 21 छात्राओं के छूटने पर खुशी जताई
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हालांकि अब भी बोको हराम के चंगुल में कैद लड़कियों को लेकर चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "संयुक्त राष्ट्र महासचव ने बोको हराम द्वारा अगवा की गईं और अब भी उनके चंगुल में रह रहीं अन्य लड़कियों को लेकर चिंता जताई है।"
प्रवक्ता के मुताबिक, बान की-मून ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से लड़कियों को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने, उनके पुनर्वास तथा उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने को लेकर निरंतर सहयोग व समर्थन देने की अपील की।गौरतलब है कि नाइजीरिया के चिबोक में बोको हराम ने 2014 में 200 से अधिक स्कूली छात्राओं को अगवा किया था, जिसमें से 21 लड़कियों को गुरुवार को छोड़ा गया।
--आईएएनएस
|
Comments: