पणजी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने शनिवार को पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद का केंद्र भले ही भारत के नजदीक है, लेकिन इसके पदचिह्न् विश्वभर में मौजूद है। जयशंकर ने भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज कोई भी देश आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं कर सकता।
जयशंकर ने कहा, "आतंकवाद केवल भारत के लिए समस्या नहीं है। इसका केंद्र भले ही भारत के नजदीक हो, लेकिन इस केंद्र की गतिविधियां विश्वभर में फैली हुई हैं।"उन्होंने कहा, "ब्रिक्स की परिकल्पना एक वैश्विक समूह के रूप में की गई थी। इसका हर सदस्य दुनिया के एक अलग हिस्से में मौजूद है। कभी-कभी लोग कहते हैं कि वे अलग देश हैं, लेकिन वैश्विक मुद्दों के मामले में वे एकजुट हैं।"जयशंकर ने कहा कि यह देखते हुए कि "प्रारंभिक वर्षों में, वैश्विक मुद्दे मुख्य रूप से विकास के मुद्दे, आर्थिक मुद्दे, अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की प्रकृति से संबंधित मुद्दे थे", ब्रिक्स ने "कभी भी राजनीतिक मुद्दों से गुरेज नहीं किया।"
--आईएएनएस
|
Comments: