वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| नाइजर में हथियारों से लैस हमलावरों ने एक अमेरिकी सहायता कर्मी को अगवा कर लिया। इस दौरान हमलावरों ने सहायताकर्मी के अंगरक्षक तथा एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। सीएनएन के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि अबलाक में अपहर्ताओं ने सहायताकर्मी को अपनी गाड़ी में डालने से पहले उसे उसके अंत:वस्त्रों को निकालने पर मजबूर किया, जिसके बाद वे पड़ोसी देश माली की ओर उत्तर की तरफ भाग गए।
सूत्र के मुताबिक, बंधकों पता न लगे, इससे बचने के लिए आतंकवादी अक्सर ऐसा करते हैं।सूत्र ने कहा कि अपहृत का पता लगाने के लिए अबलाक तथा माली की सीमा के बीच सेना की मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही हरसंभव आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।सरकारी सूत्र ने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी विदेशी को अगवा किया गया है।किसी भी समूह ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि सहायताकर्मी के अगवा होने की बात से वह अवगत है।एक प्रवक्ता ने कहा, "विदेशों में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा व हिफाजत हमारी उच्च प्राथमिकता है।"क्षेत्र में आतंकवादी समूहों की धमकी के मद्देनजर, विदेश विभाग ने नाइजर की यात्रा न करने की चेतावनी दी है।जारी परामर्श के मुताबिक, "नाइजर सहित उत्तरी माली में आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करने वाले देशों के विरुद्ध आतंकवादी समूहों ने हमलों को अंजाम दिया है और हमले करने का आह्वान किया है।"परामर्श में कहा गया है, "देश में बोको हराम सक्रिय है और अल कायदा का भी खतरा है।"विदेश विभाग ने कहा, "आतंकवादी संगठन अल कायदा इन इस्लामिक मगरेब (एक्यूआईएम) ने क्षेत्र में यूरोपीय नागरिकों को अगवा किया है और नाइजर में अमेरिका सहित पश्चिमी देशों के नागरिकों को लगातार धमकी दे रहा है।"--आईएएनएस
|
Comments: