नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत व रूस के कूटनीतिक संबंधों की अगले साल 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शनिवार को दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह के कार्यक्रम करने की शनिवार को घोषणा की। दोनों देशों ने गोवा में सालाना द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद यह घोषणा की। दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को 13 अप्रैल, 2017 को 70 साल पूरे हो जाएंगे।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बायन के मुताबिक, भारत व रूस ने अगले साल कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है, जिसमें दोनों देशों के राजनीति, रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, वित्त, निवेश, संस्कृति, शिक्षा, थिंक-टैंक, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, खेल, युवा, पर्यटन, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क सहित बहुपक्षीय संबंधों को दर्शाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संयुक्त अध्यक्षता में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच समझौतों के दौरान कार्यक्रम के रोड मैप की घोषणा की गई।
--आईएएनएस
|
Comments: