हैदराबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम निर्माताओं में से एक टी-हब ने उबेर और टीआइई सिलिकॉन वैली के साथ भागीदारी में टी-ब्रिज को लांच किया जो भारतीय स्टार्टअप को दुनियाभर के स्टार्टअप के साथ जोड़ने की अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय स्टार्टअप को वैश्विक बाजार अवसरों से जुड़ने का मौका मिलेगा, तथा वैश्विक स्टार्ट अप को भारत आने में मदद मिलेगी।
टी-ब्रिज स्टार्टअप को उबेरएक्सचेंज तक पहुंचने में मदद करेगी, जोकि उबेर का प्रमुख स्टार्टअप संरक्षण कार्यक्रम है और सिलिकन वैली के संरक्षक नेटवर्क टीआइई से इसका गठजोड़ है।तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने उबेर के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय में टी-ब्रिज का उद्घाटन किया।राव ने कहा, "हम हैदराबाद को दुनिया के शीर्ष 6 स्टार्टअप शहरों में से एक बनाना चाहते हैं। टी-ब्रिज तेलंगाना राज्य के लिए दुनिया से निवेश का एक चैनल खोलने की दिशा में कदम है।"टीआइई सिलिकॉन वैली के आगामी अध्यक्ष राम के. रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना सरकार भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है।"उबेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (नीति और संचार) रसेल वेटस्टोन ने कहा, "आज दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोग खुद के लिए कुछ बनाना चाहते हैं। उबेरएक्सचेंज जैसे पहल जो भारतीय स्टार्टअप के लिए हमारा संरक्षण कार्यक्रम है, से हम उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने की आशा करते हैं।"टी-हब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयकृष्णन ने कहा, "हम भारतीय उद्यमियों को वैश्विक संसाधनों का उपयोग करने के लिए मदद करने को प्रतिबद्ध हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: