नैरोबी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या के बनार्ड किपयेगो का लक्ष्य रविवार को होने वाली एम्सटर्डम मैराथन के खिताब को तीसरी बार जीतने पर होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 30 वर्षीय धावक इस मैराथन पर पुरुष वर्ग में शीर्ष 15 खिलाड़ियों में से एक होंगे। किपयेगो ने पिछले साल इस मैराथन को दो घंटे छह मिनट और 19 सेकेंड में जीता था।
इस साल किपयेगो का ध्यान अपने ही बेहतरीन प्रदर्शन में सुधार करने पर होगा। उन्होंने कहा, "मैं अभी अच्छी फार्म में हूं और तीसरी बार इस खिताब को जीतना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक अन्य उपलब्धि होगी। हालांकि, इसमें मेरे लिए विशेषकर अपने प्रदर्शन में सुधार करना अधिक महत्वपूर्ण होगा।"इस मैराथन में मुख्य रूप से अनाधिकारिक तौर पर विल्सन चेबेट और किपयेगो के बीच खिताबी भिड़ंत देखी जाएगी।पिछले दो साल से किपयेगो इस मैराथन को जीतते आ रहे हैं, वहीं चेबेट ने 2011, 2012 और 2013 में इस मैराथन में जीत हासिल की थी।--आईएएनएस
|
Comments: