गोवा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन और दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ब्रिक्स बैठक और फोरम ऑन चाइना-अफ्रीका सहयोग कॉर्पोरेशन (एफओसीएसी) के अंतर्गत द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई। भारत के गोवा में आयोजित आठवें ब्रिक्स सम्मेलन के इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष जैकब जुमा ने एक बैठक के दौरान यह प्रतिबद्धता जताई।
बैठक के दौरान शी ने द्विपक्षीय व्यापक सामरिक भागीदारी के द्वारा विकास की गति की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के ठोस परिणामों के लिए साथ काम करने को तैयार है।--आईएएनएस
|
Comments: