रियाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। यमन में आठ अक्टूबर को एक शोकसभा पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन में किया गया हवाई हमला गलत सूचना के कारण हुआ था। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इसे लेकर अपनी गलती मानते हुए भविष्य में हवाई हमलों की प्रक्रिया में सुधार करने तथा पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, यह घोषणा ज्वाइंट इन्सिडेंट्स असेसमेंट टीम (जेआईएटी) की जांच के बाद की गई है। जेआईएटी की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस गलत हमले का मुख्य कारण वहां एकत्र हुए लोगों के बारे में मिली गलत सूचना थी।
जेआईएटी ने इस संबंध में सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों की जांच की और पाया कि यमन की प्रेसिडेंसी के जनरल चीफ ऑफ स्टाफ से संबद्ध पक्ष ने शोकसभा में सशस्त्र हौती विद्रोहियों के एकत्र होने के बारे में गलत सूचना दी थी, जिसके आधार पर हमले किए गए थे।सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के इस हवाई हमले में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 500 घायल हो गए थे।--आईएएनएस
|
Comments: