मिस्र की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'मीना' ने मिस्र के राष्ट्रपति के हवाले से बताया, "मिस्र ने पिछले हफ्ते (सीरिया संकट पर) फ्रांस व स्पेन के प्रस्ताव और रूस के प्रस्ताव, दोनों का समर्थन किया था और यह विरोधाभासी रुख नहीं था।"
मिस्र ने हाल में सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के मसौदा प्रस्ताव को मत दिया है जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह मिस्र के खाड़ी देश में सबसे बड़े सहयोगी सऊदी अरब को परेशान कर सकता है, हालांकि मिस्र ने एक प्रतिद्वंदी पश्चिमी मसौदा प्रस्ताव को भी मत दिया है।राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने कहा कि उनके देश की विदेश नीति मध्यम, संतुलित, खुली और स्वतंत्र है।
--आईएएनएस
|
Comments: