मकाऊ, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को फाइनल राउंड में 6 अंडर 65 का स्कोर करते हुए 11 लाख डॉलर इनामी राशि वाले वेनेटियन मकाऊ ओपन में दूसरा स्थान हासिल किया। लाहिड़ी हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और उनका ओवरऑल स्कोर विजेता थाईलैंड के टी. पाविट (268) के बराबर रहा, लेकिन अंतिम राउंड में 7 अंडर 64 का स्कोर करते हुए पाविट ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि लाहिड़ी को दूसरा स्थान मिला।
पाविट ने जहां टूर्नामेंट से 198,000 डॉलर की राशि अपने नाम की, वहीं लाहिड़ी 121,000 की इनामी राशि अर्जित करने में सफल रहे।भारत के ही एस. चिक्का 271 का ओवरऑल स्कोर करते हुए चिनी ताइपे के चान शिह चांग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट में शीर्ष-10 में लाहिड़ी और चिक्का सहित भारत के कुल चार खिलाड़ी रहे।राहिल गंगजी (274) सातवें और राशिद खान (275) संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे।तीसरे राउंड में 69 का समान स्कोर करते हुए नजदीकी मित्र लाहिड़ी और चिक्का ने टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि वे थाईलैंड के तीन खिलाड़ियों रात्तानोन वान्नासारिकचान, पाविट, सुतीजेत कुरातानापिसान और भारत के राशिद तथा स्पेन के कार्लोस पिजेम से सिर्फ एक शॉट आगे थे।लाहिड़ी के लिए अंतिम राउंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही होल पर वह बोगी लगा बैठे। दूसरी ओर चिक्का और पाविट ने सधा हुआ प्रदर्शन किया और मध्यांतर तक वे एक भी शॉट नहीं चूके। मध्यांतर तक पिजेम ने 4 अंडर और चिक्का ने 3 अंडर का स्कोर करते हुए बढ़त कायम रखी थी।दूसरी ओर लाहिड़ी की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही। तीन बर्डी और तीन बोगी लगाकर वह मध्यांतर तक पार स्कोर कर सके थे और शीर्ष पर चल रहे पाविट और चिक्का से एक शॉट पीछे रहे। लाहिड़ी ने तीसरे होल पर बर्डी लगाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन पांचवें और सातवें होल पर वह लगातार दो बोगी लगा बैठे। हालांकि आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाते हुए उन्होंने स्कोर पार कर लिया।पाविट ने जहां मध्यांतर के बाद भी संभलकर खेला और तीन बर्डी लगाए। वहीं लाहिड़ी ने मध्यांतर के बाद शानदार वापसी की। मध्यांतर में पार 3 वाले 11वें होल पर बोगी लगाने वाले लाहिड़ी ने इसके बाद आखिरी के सातों होल पर बर्डी लगाई।चिक्का हालांकि मध्यांतर के बाद अपनी लय कायम नहीं रख पाए। चिक्का ने भी 11वें होल पर बोगी लगाई और 17वें होल पर एकमात्र बर्डी हासिल कर सके।--आईएएनएस
|
Comments: