शंघाई (चीन), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक शनिवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उलटफेर का शिकार हुए। उन्हें स्पेन के रोबर्टे बाउतिस्ता ने मात देकर फाइनल में जगह बनाया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक को टूर्नामेंट के 15वीं वरीय और विश्व के 19वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाउतिस्ता के हाथों पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हार मिली।
जोकोविक के साथ अन्य टूर्नामेंटों में खेले गए पांच मुकाबलों में स्पेन के 28 वर्षीय खिलाड़ी बाउतिस्ता को जोकोविक से हार का सामना करना पड़ा था।बाउतिस्ता ने इसके साथ पहली बार किसी 1000 अंक वाले टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बनाय है।इसके अलावा, शनिवार को होने वाले टूर्नामेंट के एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे का सामना फ्रांस के गिलेस सिमोन से होगा।--आईएएनएस
|
Comments: