बेनाउलिम, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत और रूस ने शनिवार को 16 प्रमुख करारों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मिसाइलों की बिक्री, हेलीकॉप्टर निर्माण के लिए संयुक्त उद्यम की स्थापना और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाना शामिल है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सालाना भारत-रूस सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं। उनके साथ जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, उनमें 226 कॉमोव हेलीकॉप्टरों के लिए शेयरधारकों का समझौता, परिवहन रसद प्रणाली विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू), एक संयुक्त जहाज निर्माण निर्गम बनाने पर समझौता, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में समझौता, शहरी विकास और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन, भारत और रूस के रेलवे के बीच सहयोग बढ़ाने पर समझौता, रोसनोव और एस्सार के बीच तेल समझौतों के दस्तावेजों के सफल क्रियांवयन की घोषणा, रूसी स्पेस कोऑपरेशन और आईएसआरओ के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग अहम हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: