फुटबाल खिलाडियों के लिए खुशखबरी है। अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ ने नये नियमों को शामिल कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने रूस में होने जा रहे 2018 विश्व कप के लिए अनुमोदित नियमों के अंतिम मसौदे को स्वीकृति दे दी है। रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, मुतको ने गुरुवार को ज्यूरिख में फीफा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया था।
रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष ने कहा कि हमने रूस में विश्व कप के बारे में चर्चा की। इसमें फीफा की ओर से तैयारी के संदर्भ में एक छोटी रिपोर्ट दी गई थी और मैंने इस बारे में साथी कर्मचारियों को जानकारी दे दी है।
मुतको ने कहा कि उनका केवल एक प्रकार से समर्थन है और हम समय के तहत काम पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही वह सभी जरूरतों को पूरा करते हुए।
इसके साथ ही 2017 फीफा कोनफिडेरेशन कप के लिए मीडिया के साथ संपर्क और विपणन का कार्य नियमों को स्वीकृति मिल चुकी है। 2018 विश्व कप के अंतिम चरण के नियमों को शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई है।
बता दे कि फीफा कनफेडरेशंस कप-2017 का आयोजन रूस के चार स्टेडियमों में अगले साल 17 जून से दो जुलाई तक होगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का ड्रॉ 26 नवम्बर को कजान में निकलेगा।
रूस के खेल मंत्री मुतको को पिछले साल फीफा कमिटी के 2017 और 2021 कनफेडरेशंस कप संगठन का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
(आईएएनएस)
|
Comments: