भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच हाल ही में खेले गये टेस्ट मैच की श्रृंखला में सातवीं बार मैन आॅफ द सीरीज हासिल कर चुके फिरकी के जादूगर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गये है।
हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मैन आॅफ द मैच और मैन आॅफ द सीरीज दोनो ही खिताब मिले साथ ही अश्विन ने आखिरी टेस्ट मैच की दोनो पारियों में 140 रन देकर 13 विकेट हासिल किए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसी के साथ अश्विन ने एक और किर्तीमान अपने नाम कर लिया। वे किसी टेस्ट श्रृंखला में एक से अधिक बार मैच में 10 विकेट चटकाने वाले हरभजन सिंह के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज है। हरभजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000-2001 श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अश्विन को मैन आफ द सीरिज चुना गया जिन्होंने तीनों मैचों में 27 विकेट लिये । अब उनके नाम 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं ।
इंदौर में आखिरी टेस्ट से पहले अश्विन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया । वह हरफनमौलाओं की सूची में भी शीर्ष पर हैं। हरफनमौलाओं में भारत के रविंद्र जडेजा कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर हैं ।
बता दें की इस सीरीज के दूसरे मैच को जीतने के साथ ही भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर लिया था। भारतीय टीम के लिये यह सीरीज एक ऐतिहासिक जीत साबित हुयी।
टीम रैंकिंग में पाकिस्तान अगर आगामी सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हरा भी देता है तो भी नंबर एक की रैंकिंग हासिल नहीं कर सकेगा। भारत की यह रैंकिग अब तब तक अजेय है जब तक की भारत किसी टेस्ट सीरीज को हार नहीं जाता। शीर्ष पर आने से खुश भारतीय टीम इसे बरकार रखने में पूरी तरह लगी हुयी है।
|
Comments: