दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, कीवी को छूटा पसीना
ईडन गार्डन्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहली पारी में 105 ओवर में 316 रन पर सिमट गयी।
रिद्धिमान साहा ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 85 बाॅल में 7 चैके और दो छक्के की मदद से नाॅन आउट 54 रन बनाए। भारत की तरफ से चेश्वर पुजारा ने 219 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। जिसमें 17 चैके जड़े। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 157 गेंदों की पारी में 11 चैके की मदद से 77 रन बनाए।
लंच करके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज फीका नजर आये। भारतीय गेंदबाजों ने मैदान में कीवी का खूब पसीना बहाया। लक्ष्य का सामना करने के लिए कीवी के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में एक के बाद एक तीन विकेट सस्ते में गिरा दिये। हालात यह है कि 85 रन बनाने में 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये।
ताजा जानकारी मिलने के अनुसार चाय से पहले तक कीवी खिलाड़ियों ने चार विकेट कर 85 रन बनाये। जिसमें राॅस टेलर 30 रन बना कर मैदान में मौजूद है। उनके साथ खेल रहें एल रोन्ची ने चाय से ठीक पहले 35 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। चाय के बाद आने वाले कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बढता नजर आएगा।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवी को चार छटके दिये। जिसमें विनय कुमार ने 2 विकेट, समी व जड़ेजा ने 1-1 विकेट लिये जबकि अश्विन के खाते में अभी तक कोई विकेट नही आया है।
|
Comments: